
Pakistani Spinner Abrar Ahmed: पाकिस्तान अपने खिलाड़ी अबरार अहमद की मनमानी से परेशान... अब देगा कड़ी सजा
AajTak
पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही पाकिस्तान टीम के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. इस बार पाकिस्तान टीम के स्टार लेग स्पिनर अबरार अहमद सुर्खियों में छाए हुए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अबरार की मनमानी से काफी परेशान नजर आ रहा है.
Pakistani Spinner Abrar Ahmed: पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रही है. कई बार अपने खिलाड़ियों-अधिकारियों की वजह से तो कई बार अपने प्रदर्शन की वजह से. कह सकते हैं कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही पाकिस्तान टीम के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. इस बार पाकिस्तान टीम के स्टार लेग स्पिनर अबरार अहमद सुर्खियों में छाए हुए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अबरार की मनमानी से काफी परेशान नजर आ रहा है. यही वजह है कि पीसीबी अब अबरार पर कार्रवाई करने के बाद कड़ी सजा देने के मूड में दिख रहा है. दरअसल, अबरार की यह मनमानी उनके रिहैबिलिटेशन के दौरान देखने को मिली.
मेडिकल टीम की सलाह को किया नजरअंदाज
बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान ही अबरार को चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें रिहैब के लिए भेजा गया था, जहां उन्होंने लगातार मेडिकल टीम की सलाह को नजरअंदाज किया. यही वजह भी रही कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ठीक नहीं हुए थे और उन्होंने टेस्ट सीरीज भी नहीं खेली थी.
हालांकि अबरार को स्क्वॉड में चुना गया था. मगर अबरार तीनों मैचों के लिए बाहर बेंच पर ही बैठे रहे. इसके बाद पीसीबी ने मेडिकल पैनल बोर्ड से एक रिपोर्ट भी मांगी थी कि आखिर अबरार इतने समय तक फिट क्यों नहीं हो सके.
इसके बाद मेडिकल पैनल बोर्ड ने पाकिस्तान टीम के डॉक्टर, फिजियो और ट्रेनर से बात करने के बाद पीसीबी चेयरमैन को एक रिपोर्ट सौंपी है. इसमें बताया कि अबरार ने अपने रिहैब में बड़ी लापरवाही बरती थी. यही वजह भी रही कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हो सके. ऐसे में अब पीसीबी उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










