
Pakistan vs England Series Threat: राजनीतिक बवाल के बीच शुरू हो रही पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज, सुरक्षा की कैसी तैयारी?
AajTak
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. पहला टेस्ट एक दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा. पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा खुद रीजनल पुलिस ऑफिसर नासिर महमूद ने लिया है. जानिए कैसी होगी मैच की सुरक्षा व्यवस्था....
Pakistan vs England Series Threat: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुंची है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. मगर इससे पहले ही कई तरह की कयासों के बीच सीरीज पर खतरा मंडराने की खबरें सामने आने लगी हैं. इसमें सबसे बड़ा सवाल राजनीतिक बवाल ही है, जो कुछ महीनों से काफी ज्यादा चर्चाओं में है.
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान विरोध प्रदर्शन किया है. वह अपने देश में दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे थे. हाल ही में प्रदर्शन के बीच इमरान खान को एक शख्स ने गोली मार दी थी, जिसमें इमरान बाल-बाल बचे हैं. उनको पैर में गोली लगी थी, जिससे अब वह ठीक हो चुके हैं.
इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने भी सुरक्षा को लेकर दिया बयान
इमरान खान ने अपना जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से खत्म कर लिया है. मगर इसी बीच पाकिस्तान में काफी उठापटक भी देखी गई है. पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को हटा दिया गया है. साथ ही तालिबान के साथ भी पाकिस्तानी सीजफायर खत्म हो गया है. मगर अब भी पाकिस्तान में राजनीतिक हालात ठीक नहीं दिख रहे हैं.
इसी बीच क्रिकेट फैन्स के बीच यह सस्पेंस बना हुआ था कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी टेस्ट हो पाएगा या नहीं? इसका अभी तक रास्ता क्लियर नजर आ रहा है. इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी टीम की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया था. वह सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
इतनी सख्त होगी खिलाड़ियों और मैच की सुरक्षा व्यवस्था

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











