
Pakistan Team in World Cup 2023: पाकिस्तान टीम में आने वाला है जलजला... वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार के बाद कप्तान-कोच की खैर नहीं
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बुरा हाल रहा है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर होकर अब अपने घर भी पहुंच गई है. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सबसे पहले बीच टूर्नामेंट में चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक और उसके बाद बॉलिंग कोच ने इस्तीफा दिया. अब टीम में और भी बड़े भूचाल आने वाले हैं...
Pakistan Team in World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बुरा हाल रहा है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम 9 में से 4 मैच ही जीत सकी. इस तरह ये टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर होकर अब अपने घर भी पहुंच गई है.
पाकिस्तान टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन का रिएक्शन आना शुरू हो गया है. सबसे पहले बीच टूर्नामेंट में चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दिया. अब टीम के घर पहुंचते ही दूसरा इस्तीफा बॉलिंग कोच का आया.
इंजमाम के बाद मोर्केल ने भी दिया इस्तीफा
साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने अपने बॉलिंग कोच पद से इस्तीफा दिया. मगर फैन्स को बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल अभी थमने वाला नहीं है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट में अब बड़ा जलजला आने वाला है.
यानी कप्तान से लेकर कोचिंग स्टाफ तक काफी बड़े बदलाव होने वाले हैं. यह जानकारी पाकिस्तानी समा टीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है. इसके मुताबिक, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पर भी गाज गिरना तय है. किसी एक फॉर्मेट या सभी फॉर्मेट से बाबर की कप्तानी छिन सकती है.
उमर गुल हो सकते हैं टीम के नए बॉलिंग कोच

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












