
PAK Vs SL: गॉल में पाकिस्तान ने रच दिया इतिहास, 344 रन बना श्रीलंका से जीता टेस्ट, बना महारिकॉर्ड
AajTak
पाकिस्तान ने श्रीलंका को उसी के घर में हराकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. गॉल में खेले गए टेस्ट मैच में चौथी पारी में पाकिस्तान ने 342 का लक्ष्य हासिल कर लिया, इस जीत के हीरो युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक रहे.
पाकिस्तान ने बुधवार को श्रीलंका को गॉल टेस्ट मैच में हराकर कमाल कर दिया है. श्रीलंका द्वारा दिए गए 342 के टारगेट पाकिस्तान ने मैच के आखिरी दिन चेज़ कर लिया और चार विकेट से जीत दर्ज कर ली. गॉल क्रिकेट मैदान पर चौथी पारी में यह अभी तक का सबसे बड़ा टारगेट चेज़ है. आखिरी दिन पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए सिर्फ 120 रन बनाने थे, जो उसने हासिल कर लिए.
पाकिस्तान की इस जीत के हीरो अब्दुल्ला शफीक रहे जिन्होंने नाबाद 160 रनों की पारी खेली. अब्दुल ने 408 बॉल में इतने रन बनाए और अंत तक टिके रहे. पाकिस्तान को दूसरी ओर झटके भी लग रहे थे, ऐसे में लगा कि कहीं मैच ना फंस जाए लेकिन अब्दुल ने एक छोर को थामे रखा और अपनी टीम को जीत दिला दी. मैच का ऐसा रहा था हाल गॉल में हुए सीरीज़ के पहले मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 222 रन ही बना पाई. दिनेश चांडीमल के 76 रनों ने श्रीलंका की लाज बचाई, जबकि पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह आफरीदी ने चार विकेट लिए थे. जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में सिर्फ 218 रन ही बनाए, कप्तान बाबर आजम ने यहां कमाल की 119 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका, बाबर के बाद सबसे ज्यादा स्कोर सिर्फ 19 रनों का था जो मोहम्मद रिज़वान ने बनाया था.
Runs: 1️⃣6️⃣0️⃣* Balls: 4️⃣0️⃣8️⃣ Fours: 7️⃣ Six: 1️⃣ The hero of Pakistan's unforgettable chase, @imabd28 is player of the match for his marathon knock 🏆#SLvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/QVSKceAQqQ
श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर चार रन की बढ़त मिली और दूसरी पारी में 337 रन बना डाले. श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में फिर दिनेश चांडीमल (94 रन) बनाकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया, उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 76 और ओसादा फर्नांडो ने 64 रन बनाए. सब पर भारी, अब्दुल की पारी श्रीलंका ने पाकिस्तान को 342 का टारगेट दिया, जिसे चेज़ करना आसान नहीं था और इसके लिए इतिहास बनाना था. 22 साल के ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने यहां कमाल किया और अपने छठे टेस्ट में ही 160 रनों की कमाल की पारी खेली. जहां उन्होंने टेम्प्रामेंट और अपनी तकनीक का नज़ारा पेश किया. दूसरी पारी में भी कप्तान बाबर आजम ने 55 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान पहली टीम बनी है, जिसने गॉल में चौथी पारी में 342 का चेज़ किया है. हालांकि, अगर टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे बड़े चेज़ रिकॉर्ड की बात करें तो उसने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ ही 377 रन बनाए थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.








