
ODI World Cup Opening Ceremony: वर्ल्ड कप से पहले होगी धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी! नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सजेगा मेला
AajTak
भारत की मेजबानी में इसी साल 5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है. टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हमेशा ही वर्ल्ड कप से ठीक पहले का एक दिन सभी कप्तानों के लिए रखती है. इस बार इस प्रोग्राम के अलावा ओपनिंग सेरेमनी का भी प्लान तैयार किया जा रहा है...
ODI World Cup Opening Ceremony: इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाना है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. मगर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस वर्ल्ड कप को एकदम खास बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है.
यही कारण है कि आईसीसी अब वर्ल्ड कप को लेकर ओपनिंग सेरेमनी की भी तैयारी कर रहा है. बता दें कि ICC हमेशा ही वर्ल्ड कप से ठीक पहले का एक दिन सभी कप्तानों के लिए रखती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा. सभी टीमों के कप्तान एकजुट होंगे और फोटो सेशन भी होगा.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी सेरेमनी
मगर सूत्रों की मानें तो इसी दिन आईसीसी ने कप्तानों के फोटो सेशन और ब्रीफिंग के साथ ओपनिंग सेरेमनी का भी प्लान बनाया है. यह सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी, जहां सभी टीमों और फैन्स का मेला सजेगा. ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अनुसार ही प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इंग्लैंड ने पिछला वर्ल्ड कप 2019 खिताब जीता था. तब फाइनल में न्यूजीलैंड को ही शिकस्त दी थी.
2011 में बांग्लादेश में हुई थी सेरेमनी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












