
NZ vs SA, ICC world cup 2023, Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका ने शुरू की बल्लेबाजी... टिम साउदी-कगिसो रबाडा की वापसी, दोनों प्लेइंग 11
AajTak
New Zealand vs South Africa Live Score card: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज (1 नवंबर) न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टक्कर है. यह मुकाबला पुणे में है. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अब तक वर्ल्ड कप में शानदार रहा है. इस मुकाबले से जुड़े अपडेट्स, स्कोर के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
New Zealand vs South Africa Live World Cup Match Updates: आईसीसी वर्ल्ड कप में आज (1 नवंबर) टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीमों न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की पुणे में टक्कर है. ये दोनों ही टीमें इस समय शीर्ष तीन में हैं शामिल हैं. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद अहम है. इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने जीता और पहले फील्डिंंग करने का फैसला किया.
दोनों टीमों ने इस महत्वपूर्ण मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कई बदलाव किए हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम में तबरेज शम्सी की जगह कगिसो रबाडा की वापसी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में लॉकी फर्ग्युसन की जगह टिम साउदी आए हैं.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
क्रिकेट वर्ल्ड कप की स्पेशल कवरेज
ऐसा रहा है दोनों टीमों का वर्ल्ड कप का सफर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











