
Michael Slater: जेल जाने से बचा पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, कोर्ट ने 'मेंटल ट्रीटमेंट' करवाने को कहा
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर लंबे वक्त से इस विवाद में फंसे हुए थे. लेकिन अब मानसिक हालात के आधार पर कोर्ट ने उनपर लगे सभी आरोप वापस ले लिए हैं, उन्हें जेल जाने से राहत मिली है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा के मामले में अदालत से राहत मिली है. बुधवार को सिडनी की एक अदालत ने माइकल स्लेटर को मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर बरी कर दिया है. लेकिन माइकल स्लेटर को 12 महीने के लिए ट्रीटमेंट करवाना होगा.
52 वर्षीय माइकल स्लेटर पर आरोप था कि उन्होंने अपनी एक्स-पार्टनर का पीछा किया और डराया-धमकाया. इसी के बाद साउथ वेल्स पुलिस ने माइकल स्लेटर पर केस दर्ज किया था. माइकल स्लेटर ने इसके बाद भी एक्स-पार्टनर को फोन किए और कई मैसेज भेजे.
कोर्ट ने दिसंबर में माइकल स्लेटर पर एक्शन के आदेश दिए थे. बुधवार को वह फैसले के दौरान कोर्ट में मौजूद नहीं रहे. अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि माइकल स्लेटर के हालात में दिसंबर के बाद बदलाव हुआ है. ऐसे में उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रहने की जरूरत है, ताकि मेंटल हेल्थ पर ध्यान दिया जाए.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, कोर्ट को जानकारी दी गई है कि माइकल स्लेटर डिसऑर्डर से प्रभावित थे, इसके अलावा शराब की लत भी थी. इसी वजह से उन्हें 100 दिन मेंटल हेल्थ फैसिलिटी में बिताने पड़े थे.
माइकल स्लेटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 5312 रन हैं. अपने टेस्ट करियर में माइकल ने 14 शतक, 21 अर्धशतक जमाए हैं और उनका औसत 42 का रहा है. संन्यास लेने के बाद माइकल स्लेटर लगातार क्रिकेट कमेंट्री करते रहे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










