
MCC Cricket Rules: क्रिकेट के नियमों में बड़े बदलाव, मांकड़िंग हुई वैध, अब पिच पर नहीं दिखेगी अश्विन-बटलर जैसी 'जंग'
AajTak
MCC ने क्रिकेट के कुछ नियमों में संशोधन किया है. इसमें मांकड़िंग आउट, लार के इस्तेमाल, वाइड बॉल और डेड बॉल समेत कई नियमों में संशोधन किया है. जानिए कब से लागू होंगे यह नियम...
क्रिकेट कानूनों की संरक्षक संस्था- मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के नियमों में कई संशोधन किए हैं. उसने आधुनिक क्रिकेट को और भी बेहतर बनाने और पारदर्शिता लाने के लिए फैसला लिया है. इसमें मांकड़िंग आउट, लार के इस्तेमाल, वाइड बॉल और डेड बॉल समेत कई नियमों में सुधार किया है. MCC के मुताबिक, यह सभी नियमों इसी साल एक अक्टूबर से लागू होंगे.
'मांकड़िंग' को लेकर IPL 2019 के सीजन में विवाद खड़ा हो गया था. किंग्स इलेवन पंजाब के तत्कालीन कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन का राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ करने का विवाद सुर्खियों में रहा था. अब नियमों में संशोधन के बाद किसी तरह के विवाद की गुंजाइश नहीं रह गई है.
रिप्लेसमेंट प्लेयर्स रिप्लेसमेंट को लेकर लॉ 1.3 बनाया है. इसके मुताबिक...
- जिस खिलाड़ी को रिप्लेस किया जा रहा है, उसके ही रूप में रिप्लेसमेंट होना चाहिए. - रिप्लेसमेंट के तहत यदि प्लेयर अपनी बल्लेबाजी कर चुका है, तो मैदान पर उसकी जगह आने वाला प्लेयर उस पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सकेगा. - यदि खिलाड़ी पर कोई पेनल्टी, सस्पेंसंस या वॉर्निंग लागू है, तो उसकी जगह आने वाले प्लेयर पर भी यह सब लागू रहेंगे.
लॉ-18: कैच आउट के बाद नए बैटर के नियम
यह नियम ट्रायल के तौर पर इंग्लैंड में शुरू हुए द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी लागू किए थे. लॉ 18.11 के मुताबिक, यदि खिलाड़ी क्लीन बोल्ड, स्टम्प्ड, बॉल को दो बार मारने, LBW, हिट विकेट या कैच आउट होता है, तो नया बल्लेबाज उसी स्ट्राइक पर आएगा, जहां आउट होने वाला बल्लेबाज था. (ओवर खत्म होने की स्थिति में स्ट्राइक चेंज होगी)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










