
Mayank Agarwal: प्लेन में चढ़ते ही भारतीय क्रिकेटर मयंत अग्रवाल की तबीयत बिगड़ी... अस्पताल में कराया भर्ती
AajTak
भारतीय टीम के स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक रणजी मैच खेलकर अगरतला से लौट रहे थे, इसी दौरान एयरपोर्ट पर उनके साथ एक हादसा हुआ. प्लेन में चढ़ते समय उनके मुंह और गले में तकलीफ होने लगी. इसके बाद मयंक को तुरंत ही अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Mayank Agarwal: भारतीय टीम के स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक रणजी मैच खेलकर अगरतला से लौट रहे थे, इसी दौरान एयरपोर्ट पर उनके साथ एक हादसा हुआ. प्लेन में चढ़ते समय उनके मुंह और गले में तकलीफ होने लगी.
इसके बाद मयंक को तुरंत ही अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मयंक को किसी तरह का खतरा नहीं है और फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है.
हाल ही में त्रिपुरा टीम को उसके घर में हराया
बता दें कि मयंक अग्रवाल ने हाल ही में त्रिपुरा के खिलाफ 26 से 29 जनवरी के बीच अगरतला में मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 51 और 17 रनों की पारी खेली थी. यह मैच कर्नाटक ने 29 रनों से जीता था. इस मैच के बाद मयंक को वापस लौटना था.
पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है
मयंक को अगरतला से दोपहर 2:30 बजे फ्लाइट पकड़नी थी. वो फ्लाइट में बैठ भी गए थे, लेकिन इसी दौरान उन्हें गले में कुछ दिक्कत होने लगी. इसके बाद मयंक को तुरंत ही प्लेन से उतारा गया और अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











