
Marriage के चंद घंटों बाद ही पति की Ex Wife की जान बचाने पहुंची महिला, Kidney Donate कर दिया नया जीवन
Zee News
अमेरिका (America) में रहने वाली एक महिला ने अपने पति की पूर्व पत्नी को एक ऐसा गिफ्ट दिया है, जिसे वह कभी नहीं भूल सकती. इस अनमोल गिफ्ट के लिए महिला की तारीफ हो रही है. दरअसल डेबी नील-स्ट्रिकलैंड (Debby Neal-Strickland) नामक इस महिला की कुछ समय पहले ही शादी हुई है.
फ्लोरिडा: अमेरिका (America) में रहने वाली एक महिला ने अपने पति की पूर्व पत्नी को एक ऐसा गिफ्ट दिया है, जिसे वह कभी नहीं भूल सकती. इस अनमोल गिफ्ट के लिए महिला की तारीफ हो रही है. दरअसल डेबी नील-स्ट्रिकलैंड (Debby Neal-Strickland) नामक इस महिला की कुछ समय पहले ही शादी हुई है. जैसे ही डेबी को पता चला कि उनके पति की पूर्व पत्नी की तबीयत खराब है और उसे किडनी (Kidney) की जरूरत है, तो उन्होंने अपनी किडनी दान दे दी. ‘मिरर’ की खबर के अनुसार’, फ्लोरिडा निवासी डेबी नील-स्ट्रिकलैंड (Debby Neal-Strickland) को शादी के कुछ ही घंटों बाद पता चला कि उनके पति जिम की पूर्व पत्नी की तबीयत खराब है. डेबी और जिम एक दशक से एक साथ हैं. हालांकि, डेबी के साथ रिलेशनशिप में रहने के दौरान भी जिम का अपनी पूर्व पत्नी मायलेन मेरथे (Mylaen Merthe) के साथ मधुर रिश्ता है. दोनों अपने बच्चों की जिम्मेदारी भी मिलकर उठा रहे हैं.More Related News
