
Kuldeep Yadav, IND vs BAN Kanpur Test: कुलदीप यादव का कानपुर में खेलना बेहद जरूरी... बांग्लादेश टेस्ट से पहले जानिए ये 3 कारण
AajTak
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की. अब भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी को लेकर अब भारतीय प्लेयर कानपुर भी पहुंच गए हैं. इस मैच में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है...
Kuldeep Yadav, IND vs BAN Kanpur Test: भारतीय टीम इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की. अब भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
दूसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करेगी. इसी को लेकर अब भारतीय प्लेयर कानपुर भी पहुंच गए हैं. स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को सीरीज के पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था.
मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कानपुर टेस्ट में कुलदीप को प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं. यह मैच जीतने के लिए कुलदीप को जरूर खिलाना भी चाहिए. आखिर ऐसा क्यों है? आइए जानते हैं वो 3 बड़े कारण, जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि कुलदीप को जरूर खिलाना चाहिए...
घरेलू मैदान पर कुलदीप का धांसू रिकॉर्ड
भारतीय मैदानों पर कुलदीप का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अब तक यहां 8 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 35 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका औसत भी 21.82 का रहा है. कुलदीप घरेलू मैदानों पर 2 बार पारी में 5 विकेट ले चुके हैं. इसमें सबसे खास बात यह रही है कि कुलदीप ने जिन 8 टेस्ट मैचों को खेला है, उन सभी में भारतीय टीम जीती है.
इस दौरान 2 ऐसी भी सीरीज रहीं, जब भारतीय टीम मुश्किल में थी. मगर कुलदीप को प्लेइंग-11 में शामिल किया और फिर सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












