
Jasprit Bumrah: बूम-बूम जसप्रीत बुमराह का कमाल, क्या हर फॉर्मेट के सबसे बेस्ट बॉलर बन गए हैं जसप्रीत?
AajTak
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कमाल कर दिया और 6 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी. हर फॉर्मेट में बुमराह अब टीम इंडिया के नंबर-1 बॉलर बन गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का कमाल देखने को मिला. 12 जुलाई को हुए मैच में जसप्रीत बुमराह कातिलाना बॉलिंग करते हुए 19 रन देकर 6 विकेट लिए, जो वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है. टेस्ट हो या वनडे, टी-20 पिछले पांच साल से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे अहम बॉलर बने हुए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ बरपाया कहर द ओवल में खेले गए पहले मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी. ये फैसला सही साबित किया, जसप्रीत बुमराह के पहले स्पेल ने. जब उन्होंने शुरुआती चार ओवर में सिर्फ 5 रन देकर ही 4 विकेट ले लिए. और इंग्लैंड की पारी खत्म होते-होते ये आंकड़ा 19 रन देकर 6 विकेट पर पहुंच गया.
क्या हर फॉर्मेट के बेस्ट बॉलर हैं बुमराह? 2016 में टीम इंडिया में एंट्री लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने पिछले पांच साल में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है कि अब उनकी गिनती मौजूदा वक्त के बेस्ट बॉलर में होती है. वह टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर हैं, उनको भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देखा जाता है और एक टेस्ट में वह कप्तानी कर भी चुके हैं.
𝘽𝙤𝙤𝙢 𝘽𝙤𝙤𝙢 posed a lot of questions, but the English batters didn't have answers 🔥 Relive @Jaspritbumrah93's epic spell as he became the first 🇮🇳 pace bowler to pick up 6️⃣ wickets in an ODI in England 🤩#ENGIND #SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/hmCxlSL0ac
पारी की शुरुआत में स्विंग करानी हो, पारी के अंत में यॉर्कर डालकर विरोधी टीम के स्कोर को रोकना हो या फिर बल्लेबाजों को आउट करना हो. जसप्रीत बुमराह ने अपनी पेस से विरोधियों को हमेशा परेशान किया है, यही कारण है कि हर टीम उनसे खौफ खाती है.
सिर्फ ऐसा नहीं है कि जसप्रीत बुमराह ने किसी एक फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा किया हो. बल्कि टी-20, टेस्ट और वनडे तीनों फॉर्मेट में ही वह भारतीय पेस बॉलिंग के अगुवा रहे हैं. यही कारण है कि नासिर हुसैन ने भी कमेंट्री के दौरान कहा कि जसप्रीत बुमराह मौजूदा वक्त में तीनों फॉर्मेट के बेस्ट बॉलर हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










