
Jasprit Bumrah: पहली गेंद पर चौका खाकर 1 ही ओवर में 2 विकेट... ऐसा रहा 11 महीने बाद 'घायल शेर' जसप्रीत बुमराह का कमबैक
AajTak
भारत ने आयरलैंड को पहले टी20 में हरा दिया. इस मैच में सबसे ज्यादा लोगों की नजरें इस सीरीज के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह और टी20 डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा पर थीं. इन दोनों ने अपनी गेंदबाजी से भारत के लिए वर्ल्ड कप से पहले टेंशन दूर करने की कोशिश की है. वहीं रवि बिश्नोई ने भी धारधार गेंदबाजी की.
Jasprit Bumrah Comeback in T20 Cricket, IRE Vs IND 1st T20: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच सबसे ज्यादा लोगों की नजरें इस सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए जसप्रीत बुमराह पर थीं. बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर धमाका कर दिया. वहीं इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट लेकर इंजरी से वापसी के संकेत दिए. कृष्णा ने इस मैच में दो विकेट लिए. वहीं रवि बिश्नोई ने भी 2 विकेट लेकर गजब का स्पेल किया.
डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड हुए पहले टी20 मैच में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 6.5 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए थे, इसी दौरान बारिश हो गई. इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया और भारत को डकवर्थ एंड लुईस (DLS) नियम के तहत दो रन से जीत मिल गई. इस मैच में भारत के लिए रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने टी20 डेब्यू किया.
ऐसा रहा बुमराह का पहला ओवर
स्ट्रेस फ्रैक्चर की पीठ की सर्जरी के बाद बुमराह ने 11 महीनों बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की. इस दौरान बुमराह के गेंदबाजी एक्शन में कोई बदलाव नहीं दिखा. ना गेंदबाजी करते हुए वो किसी भी तरह की असुविधा में दिखे.
बुमराह की पहली गेंद पर चौका पड़ा. दूसरी गेंद 129 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की रही, इस बेंद पर उन्होंने बालबर्नी का स्टम्प उखाड़ दिया. इसके बाद अपने नैचुरल स्टाइल में जश्न मनाया.
What a start from the #TeamIndia captain 🤩 Bumrah back to what he does best 💥#IREvIND #JioCinema #Sports18 pic.twitter.com/IryoviTKGo

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












