
IPL 2025: रोहित शर्मा से लेकर चहल तक... इन 19 गेंदबाजों ने ली है हैट्रिक, इस खिलाड़ी के नाम स्पेशल रिकॉर्ड
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में बुधवार को सीएसके और पंजाब के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने इस सीजन की पहली हैट्रिक झटकी. 19वें ओवर में उन्होंने धोनी समेत 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस कमाल की गेंदबाजी के दम पर चहल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में बुधवार को सीएसके और पंजाब के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने इस सीजन की पहली हैट्रिक झटकी. 19वें ओवर में उन्होंने धोनी समेत 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस कमाल की गेंदबाजी के दम पर चहल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 2023 में राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक लगाई थी. आइए आपको बताते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक ली है.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की यह 23वीं हैट्रिक रही. ओवरऑल आईपीएल में अब तक 19 गेंदबाजों ने हैट्रिक लगाई है. 40 साल के लेग-स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक जमाने वाले एकमात्र गेंदबाज है. उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), डेक्कन चार्जर्स (2011) और सनराइजर्स हैदराबाद (2013) के लिए हैट्रिक ली थी. युवराज सिंह ने एक ही सीजन में दो हैट्रिक लगाई थी. राशिद खान ऐसे तीसरे कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक बनाई है. इससे पहले युवराज सिंह और शेन वॉटसन ही ऐसा कर पाए थे. चहल की भी ये आईपीएल में दूसरी हैट्रिक है.
IPL: अमित मिश्रा की तीन हैट्रिक
1. 2008- दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ
2. 2011- डेक्कन चार्जर्स के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ
3. 2013- सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











