
IPL 2025: पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची RCB के लिए अब भी आसान नहीं प्लेऑफ की राह, जानें पूरा समीकरण
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन मेज़बान शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना ही मुकाबला रद्द कर दिया गया.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन मेज़बान शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना ही मुकाबला रद्द कर दिया गया. जिसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला क्योंकि मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
इस परिणाम के बाद RCB 17 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई और प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की संभावनाओं को मज़बूती मिली. वहीं, दूसरी ओर, इस वॉशआउट के साथ KKR का सफर खत्म हो गया. 12 अंकों के साथ अब वे आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: RCB vs KKR: बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला, केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर, आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर
KKR आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR), और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. KKR अब इस सूची में चौथी टीम बन गई है.
लेकिन क्या आरसीबी की जगह पक्की है?
हालांकि RCB 17 अंकों पर पहुंच गई है, लेकिन उनका टॉप-4 में स्थान अब भी पक्का नहीं हुआ है. आने वाले मुकाबलों के नतीजे उनके प्लेऑफ में प्रवेश को तय करेंगे. RCB की नजर अब 18 मई को खेले जाने वाले डबल हेडर (दो मुकाबलों) पर टिकी होगी, जहां राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से होगा. यदि PBKS या DC में से कोई भी टीम अपना मुकाबला हारती है, तो RCB प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










