
IPL 2024 Purple Cap, T Natarajan: जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर टी नटराजन ने आईपीएल में कब्जाई पर्पल कैप, पिता थे दिहाड़ी मजदूर, टीम इंडिया में नेट बॉलर बनकर किया डेब्यू
AajTak
IPL 2024 Purple Cap: आईपीएल 2024 की पर्पल कैप लिस्ट पर अब जसप्रीत बुमराह पीछे हो गए हैं, बुमराह को पछाड़कर इस कैप पर टी नटराजन ने पर्पल कैप पर कब्जा किया है. उनकी टीम इंडिया में एंट्री कभी नेट बॉलर बनकर हुई थी. वहीं नटराजन की टीम इंडिया में एंट्री की कहानी बेहद मार्मिक है.
T Natarajan, IPL 2024 Purple Cap list Update: मैदान में बेहद शांत दिखने वाले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natrajan Purple Cap IPL 2024) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है. दरअसल, नटराजन ने पर्पल कैप होल्डर की रेस में दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा है.
मौजूदा आईपीएल का 50वां मैच हैदराबाद में 2 मई को खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से मात दी. हैदराबाद की जीत के हीरो भुवनेश्नर कुमार रहे, जिन्होंने आखिरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल को LBW आउट कर राजसथान को जीत दिलाई.
Purple looks 𝗴𝗼𝗼𝗼𝗼𝗱 on our Yorker King, doesn’t it? 😉👑#PlayWithFire #SRHvRR pic.twitter.com/uFwF4TmA7V
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 35 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही नटराजन इस आईपीएल में फिलहाल सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. नटराजन ने 8 मैचों में 19.13 के एवरेज और 8.96 की इकोनॉमी रेट से ये विकेट लिए हैं.
नटराजन के बाद जसप्रीत बुमराह (14 विकेट), मुस्ताफिजुर रहमान (14 विकेट) हैं. वहीं, हर्षल पटेल, मथीशा पथिराना, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, गेराल्ड कोएत्जे, मुकेश कुमार हैं, जिनके संयुक्त रूप से 13 विकेट हैं.
नेट बॉलर बनकर किया था डेब्यू 33 साल के नटराजन ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीनों फॉर्मेट में में भारत की ओर से डेब्यू किया था. 'यॉर्कर मैन' के नाम से अपनी छाप छोड़ चुके नटराजन ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सीमित ओवरों की सीरीज में खेल चुके नटराजन को नेट बॉलर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया लाया गया था, लेकिन किस्मत उनका साथ देती गई और उनके लिए नए दरवाजे खुलते गए. रवि शास्त्री ने तब उनकी खूब तारीफ की थी और उनको डेथ ओवर्स का स्पेशलिस्ट तक कहा था. आईपीएल 2022 की नीलामी में नटराजन को सनराइजर्स की टीम ने चार करोड़ रुपए में खरीदा था.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












