
IPL 2023 RR vs SRH: आज मैदान में उतरेंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा की मुंबई से होगा मुकाबला
AajTak
IPL 2023 सीजन में आज दूसरा डबल हेडर खेला जा रहा है. दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में MI के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने-सामने होंगे. वैसे आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं.
IPL 2023 RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का पांचवां मैच आज बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. आरसीबी का इरादा घरेलू मैदान पर मुंबई पर दबदबा बरकरार रखने का होगा. बेंगलुरु में यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
इस मैच में मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आमने-सामने होंगे. वैसे आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं. आईपीएल 2020 के बाद से आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ 5 में से 3 मैच जीते हैं . अब तक आईपीएल नहीं जीत सकी आरसीबी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जीत के साथ आगाज करके घरेलू दर्शकों को मुस्कुराने के मौके जरूर देना चाहेगी.
मैक्सवेल के बगैर मैदान में उतरेगी RCB
देखना यह है कि रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों के बिना आरसीबी का प्रदर्शन कैसा रहता है, चूंकि दोनों चोटों के कारण पहले हाफ में नहीं खेल सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं हैं.
इंग्लैंड के विल जैक्स पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं. पाटीदार ने पिछले साल आठ मैचों में 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे. उन्होंने पहले क्वालिफायर में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से सबसे तेज शतक जड़ा था.
हसारंगा भी शुरुआती कुछ मैच नहीं खेलेंगे

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











