
IPL 2023 Retention List LIVE Updates: हैदराबाद ने विलियमसन-पूरन का साथ छोड़ा? थोड़ी देर में ऐलान
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों द्वारा रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जा रही है. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स समेत कुल 10 टीमों द्वारा इसपर फैसला ले लिया गया है.
IPL 2023 Retention List LIVE Updates: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब फैन्स के लिए एक और धमाका आया है. इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के ऑक्शन से पहले मंगलवार को रिटेंशन लिस्ट जारी की जा रही है. सभी 10 टीमों ने अपनी लिस्ट फाइनल कर दी है और बीसीसीआई को जानकारी दे दी है. रिटेंशन के बाद ऑक्शन में जाने वाले प्लेयर्स की तस्वीर भी साफ हो जाएगी, इस बार ऑक्शन दिसंबर के आखिर में हो सकते हैं.आईपीएल 2023 की रिटेंशन लिस्ट से जुड़ी ताज़ा जानकारी यहां पढ़ें...
बता दें कि आईपीएल 2023 में भी 10 टीमें हिस्सा लेंगी, इस एडिशन से पहले दिसंबर में एक मिनी ऑक्शन होगा. उससे पहले टीमों के पास खिलाड़ियों को रिलीज़ करने, रिटेन करने या फिर ट्रेड करने का मौका है. कई बड़ी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है, जिसका आधिकारिक ऐलान अब होने जा रहा है.
हर टीम के पास ऑक्शन के लिए अभी तक 90 करोड़ रुपये का पर्स रहता है, लेकिन इस बार इसमें बढ़ोतरी की गई है और पर्स 95 करोड़ रुपये का कर दिया गया है. रिटेंशन के बाद पर्स अपडेट किया जाएगा, उसके बाद टीमें ऑक्शन में जाएंगी. आईपीएल 2023 का ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में हो सकता है.
किरोन पोलार्ड ने लिया संन्यास मंगलवार को रिटेंशन लिस्ट के आने से पहले ही मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड ने हर किसी को हैरान कर दिया. पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है और 13 साल के अपने करियर को खत्म किया. खबरें आ रही थीं कि मुंबई इंडियंस किरोन पोलार्ड को रिलीज़ कर सकती है, ऐसे में उससे पहले ही रिटायरमेंट की बात आ गई. अब किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच बनेंगे. पूरी खबर क्लिक कर पढ़ें: मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड ने लिया संन्यास

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












