
IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK बनेगी 5वीं बार आईपीएल चैम्पियन! बन रहा ये अजब संयोग
AajTak
IPL 2023 सीजन का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा. टूर्नामेंट को लेकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा समेत सीएसके टीम के बाकी प्लेयर्स ने प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया. टीम के साथ एक ऐसा संयोग बन रहा है, जो उसे चैम्पियन बनाने की ओर ले जा सकता है.
IPL 2023: क्रिकेट फैंस का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज 31 मार्च को होने वाला है. पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच होगा. अपना दूसरा सीजन खेल रही गुजरात टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में है.
कप्तान धोनी और टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा समेत बाकी प्लेयर्स ने प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया. अपने ओपनिंग मैच से पहले चेन्नई टीम के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के साथ एक ऐसा संयोग बन रहा है, जो उसे चैम्पियन बनाने की ओर ले जा सकता है.
2017 में इन 4 प्लेयर्स ने मचाया था धमाल
दरअसल, आईपीएल 2016 सीजन कोई नहीं भूला होगा, जब चेन्नई टीम पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया था. तब धोनी नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के साथ जुड़े थे. तब माही और पुणे टीम के लिए 2017 सीजन बेहद ही खास रहा था. उस सीजन में पुणे टीम में 4 ऐसे प्लेयर रहे थे, जो अब मौजूदा चेन्नई टीम में भी शामिल हैं.
यह चारों प्लेयर धोनी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स और दीपक चाहर रहे थे. इन चारों की चौकड़ी ने मिलकर पुणे टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. तब खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक रहा था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 1 रन से जीत दर्ज की थी. उस सीजन में दीपक ने सिर्फ 3 ही मैच खेले थे. मगर रहाणे, धोनी और स्टोक्स का बेहद अहम योगदान रहा था.
This is not a live match, this is no TV advert, this is an actual practice session of Chennai Super Kings and thousands of people have just come here for a glimpse of MS Dhoni. This is how big the IPL is, and this is the craze in India. Unreal 💛 #IPL2023pic.twitter.com/dS2XZhc5Re

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












