
IPL 2022 retention: कप्तान मोर्गन को रिटेन नहीं करेगी KKR, अब होगी नए लीडर की तलाश!
AajTak
आईपीएल टीमों को मंगलवार शाम तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. रिपोर्ट्स में दावा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसमें कप्तान इयॉन मोर्गन का नाम नहीं है.
IPL 2022 retention: इंडियन प्रीमियर लीग-2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है, ऐसे में आज (30 नवंबर ) सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. अभी तक जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कप्तान इयॉन मोर्गन को रिलीज़ करने का फैसला किया है. Espn cricinfo के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इनमें सुनील नरेन, आंद्रे रसल, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर का नाम शामिल है. यानी कोलकाता की टीम रिटेंशन के दौरान ही 42 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने को तैयार है. ऐसे में अगर इयॉन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को कोलकाता रिलीज़ करती है तो उसके लिए नया कप्तान तलाशना भी एक चुनौती होगी. कप्तान इयॉन मोर्गन का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में शानदार नहीं रहा था, कोलकाता की शुरुआत भी शानदार नहीं रही थी हालांकि वह किसी तरह क्वालिफायर तक जरूर पहुंच गई थी. यही वजह रही कि इयॉन मोर्गन का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बने रहना मुश्किल हो गया. साल 2021 के सीजन में इयॉन मोर्गन ने 17 मैच खेले और सिर्फ 133 रन बनाए थे. पूरे आईपीएल में इयॉन मोर्गन सिर्फ 6 छक्के ही जमा पाए थे. गौरतलब है कि कोलकाता की टीम के अलावा कुछ अन्य टीमों को भी इस सीजन में नए कप्तान की जरूरत है. लखनऊ और अहमदाबाद नई टीमें हैं, जिन्हें कप्तान के साथ-साथ पूरी टीम चाहिए. जबकि पंजाब किंग्स से केएल राहुल बाहर जा रहे हैं तो उन्हें भी नया कप्तान चाहिए. विराट कोहली भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ चुके हैं, ऐसे में बेंगलुरु को भी नया कप्तान चाहिए.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










