
IPL 2022, Mega Auction, Deepak Chahar: जब 14 करोड़ पहुंची रकम, क्या था दीपक चाहर का हाल? खुद बताया
AajTak
भारतीय तेज गेंदबाज को चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए 14 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. दीपक अब धोनी से ज्यादा की सैलरी लेंगे. चेन्नई को धोनी को दूसरे नंबर के खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है.
भारतीय तेज गेंदबाज और मौजूदा समय में पोटेंशियल ऑलराउंडर के रूप में देखे जा रहे दीपक चाहर को चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीदा. ऑक्शन के दौरान बातचीत में चेन्नई मैनेजमेंट ने जानकारी भी दी कि वह दीपक को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे. चेन्नई ने राजस्थान और दिल्ली के साथ मुकाबला करते हुए दीपक चाहर को अपने साथ शामिल किया है. चाहर ने चेन्नई मैनेजमेंट को शुक्रिया अदा किया है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












