
IPL 2022: अगले साल आईपीएल होगा और भी दमदार, फिर 10 टीमें लेंगी हिस्सा, देखें लिस्ट
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कें 15वें सीजन में दस टीमें भाग लेंगी. ऐसा पहली बार नहीं होगा जब आईपीएल के एक सीजन में 10 टीमें खेलने जा रही हैं. इससे पहले 2011 में भी 10 टीमों ने भाग लिया था. उस सीजन पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स केरला ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कें 15वें सीजन में दस टीमें भाग लेंगी. दुबई में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) एवं बोली लगाने वाली वाली फर्मों के अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई. नई टीमों खरीदने की रेस में अडानी ग्रुप, टोरेंट फार्मा, ऑरोबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया, जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला जैसे समूह शामिल थे. लेकिन अंतिम बाजी आरपी- संजीव गोयनका ग्रुप और सीवीसी कैपिटल के हाथ लगी.

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.












