
IPL में धोनी की CSK को बनाया था चैम्पियन, अब संभालने जा रहा इस टीम की कमान
AajTak
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत चार नवंबर से हो रही है. इस ट्रॉफी के लिए 38 टीमों को 6 ग्रुपों में बांटा गया है. जिसमें छह-छह टीमों के पांच एलीट ग्रुप के अलावा आठ टीमों का एक प्लेट ग्रुप भी रहेगा. टूर्नामेंट का पिछला सीजन तमिलनाडु ने अपने नाम किया था.
आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ अब घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखेरने को तैयार हैं. ऋतुराज अगले महीने शुरू हो रहे सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करेंगे. महाराष्ट्र टीम को इस टूर्नामेंट के लिए एलीट ग्रुप-ए में रखा गया है और वह लीग चरण के अपने मैच लखनऊ में खेलेगी. इस टीम का पहला मुकाबला तमिलनाडु से होना है.

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.












