
Indian Team Schedule: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया रहेगी व्यस्त, सीमित ओवरों के मुकाबले बढ़ाने के मूड में बोर्ड
AajTak
साल 2022 के अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जने वाले विश्व कप से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त दिख रहा है. ऐसे में टीम इंडिया कुछ और सीमित ओवर मुकाबले खेल सकती है और बोर्ड एक खास रणनीति के साथ इस हैंडल करने के मूड में है.
भारतीय क्रिकेट टीम इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले काफी व्यस्त रहने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग सीजन (IPL) के बाद कुछ सीमित ओवर मुकाबलों को बढ़ाने के मूड में है. टीम इंडिया मौजूदा शेड्यूल के हिसाब से IPL के बाद टीम इंडिया जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी फिर ठीक एक हफ्ते बाद वह इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे के लिए रवाना हो जाएगी. इसी बीच भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर भी विचार कर रहा है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












