
India vs West Indies Test Series: बारिश ने तोड़ा टीम इंडिया का सपना... विंडीज का सूपड़ा साफ नहीं कर सकी रोहित की सेना
AajTak
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया. मैच के पांचवें दिन बारिश के चलते एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया. मुकाबले के ड्रॉ पर छूटने के चलते भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर भारत की यह लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीत रही.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. मुकाबले के पांचवें दिन (24 जुलाई) बारिश के चलते एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया. मुकाबले के ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने डोमिनिका में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी.
इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक दो विकेट पर 76 रन बनाए थे. भारतीय फैन्स को उम्मीद थी पांचवें दिन टीम इंडिया बाकी आठ विकेट लेकर मेजबानों का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर देगी, लेकिन रुक-रुक हो रही बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. भारत वेस्टइंडीज को उसके घर में केवल एक बार क्लीन स्वीप कर सका है. साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने दोनों टेस्ट मैच जीते थे.
𝗨𝗣𝗗𝗔𝗧𝗘 The rain plays spoilsport as the Play is Called Off on Day 5 in the second #WIvIND Test! #TeamIndia win the series 1-0! 👏 👏 pic.twitter.com/VKevmxetgF
टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 121 रनों की की बदौलत अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 255 रन बनाए, जिसके चलते भारत को 183 रनों की लीड मिली थी. इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रनों पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को एक बड़ा टारगेट दिया. पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने किया ये कारनामा
वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर भारत की यह लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीत है. वेस्टइंडीज को आखिरी बार अपनी जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत साल 2002 में हासिल हुई थी. उसके बाद से भारत का पूरी तरह दबदबा रहा है. देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












