
India vs West Indies सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल समेत ये 4 स्टार बुरी तरह फ्लॉप... इनके लिए बंद होंगे वर्ल्ड कप के दरवाजे?
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुछ एक्सपेरिमेंट किया और नतीजतन दूसरा वनडे मैच गंवा दिया. इस तरह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. मगर इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का ऐसा प्रदर्शन रहा है, जिसे देखकर लगता है कि यदि ऐसा ही चलता रहा, तो इन सभी के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद हो सकते हैं.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ ही अपने वर्ल्ड कप का अभियान भी शुरू कर दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुछ एक्सपेरिमेंट किया और नतीजतन दूसरा वनडे मैच गंवा दिया. इस तरह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
बता दें कि भारतीय टीम को मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना पड़ा. टीम इंडिया ने सिर्फ 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे विंडीज ने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली.
रोहित और कोहली ने लिया था आराम
अब वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली थी. लगातार क्रिकेट खेलने और एक नई रणनीति के तहत रोहित और कोहली ने आराम लिया था. वो तीसरे मैच में खेलते दिखेंगे.
रोहित-कोहली के आराम लेने के साथ ही इस मैच में पूरी जिम्मेदारी शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों पर आ गई थी. मगर यह सभी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर यह मैच काफी अहम हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी ज्यादा थी. इनके अलावा युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर भी वर्ल्ड कप की स्क्वॉड में जगह बनाने का दबाव है.
West Indies win the second #WIvIND ODI.#TeamIndia will be aiming to bounce back in the third and final ODI. Scorecard ▶️ https://t.co/hAPUkZJnBR pic.twitter.com/FdRk5avjPL

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.








