
India vs USA Match, T20 World Cup 2024: आज भारतीय टीम पहुंचेगी वर्ल्ड कप के सुपर-8 में? पाकिस्तान भी करेगा दुआ, USA से टक्कर
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय टीम और अमेरिका (USA) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत की और क्वालिफाई करने की मजबूत दावेदार है. दूसरी ओर मुश्किल स्थिति में घिरी पाकिस्तान टीम भी भारत की जीत की दुआ करेगी.
India vs USA Match, T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (12 जून) भारतीय टीम और अमेरिका (USA) के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा.
जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत की और क्वालिफाई करने की मजबूत दावेदार है. दूसरी ओर मुश्किल स्थिति में घिरी पाकिस्तान टीम भी भारत की जीत की दुआ करेगी.
दरअसल, पाकिस्तान को क्वालिफाई करना है, तो उसे अपना बाकी बचा एक मैच जीतना होगा, साथ ही दुआ करनी होगी कि अमेरिका अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले गंवा दे. फिलहाल, इस ग्रुप-ए में भारतीय टीम और अमेरिका दोनों के बराबर 2-2 अंक हैं. भारत अभी टॉप पर है. पाकिस्तान ने 3 में से 1 मैच जीता है.
अमेरिका को कमजोर समझना गलती होगी
भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अमेरिका के खिलाफ इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करके आगे के कड़े मैचों के लिए लय हासिल करने की कोशिश करेंगे. अमेरिका की टीम भले ही अनुभवहीन है, लेकिन उसने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और भारत उसे किसी भी तरह से कम आंकने की कोशिश नहीं करेगा.
नसाऊ काउंटी मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नहीं रही है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन को दोहराने से बचना चाहेंगे, जब टीम ने 30 रन के अंदर अपने अंतिम 7 विकेट गंवा दिए थे. अमेरिका के खिलाफ ढीला रवैया भारत को भारी पड़ सकता है, क्योंकि यह टीम पहले पाकिस्तान को भी हरा चुकी है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












