
India vs Sri Lanka Asia Cup Final: एशिया कप पर भारत की बादशाहत... गेंदबाजों के दम पर श्रीलंका को ढाई घंटे में ऐसे चटाई धूल
AajTak
भारतीय टीम ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. मौजूदा सीजन का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने पहले श्रीलंका को 50 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने 6 विकेट लिए.
India vs Sri Lanka Asia Cup Final: रविवार यानी 17 सितंबर की तारीख क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई है. इस दिन भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक एशिया कप फाइनल खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर 8वीं बार खिताब अपने नाम किया और एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की.
मुकाबला श्रीलंका के ही मैदान पर यानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. खिताबी मुकाबले में टॉस भी श्रीलंका ने ही जीता था. हर बात मेजबान के पक्ष में ही जा रही थी. मगर भारतीय तेज गेंदबाजी ने पूरी बाजी और फेवर को ही पलट दिया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के आगे श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई.
मेजबान श्रीलंकाई टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
सिराज की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर ही खेल सकी और 50 रनों पर आकर सिमट गयी. यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे छोटा स्कोर रहा है. यह शर्मनाक रिकॉर्ड अब श्रीलंका के नाम दर्ज हो गया है.
मेजबान श्रीलंका ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ खिताब गंवा दिया है. भारतीय टीम ने ओवरऑल सबसे ज्यादा 8वीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया है. जबकि श्रीलंका ने 5 बार खिताब जीता.
वनडे फाइनल में सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












