
India vs South Africa Test Series: सचिन, तेंदुलकर, कपिल देव या सौरव गांगुली... जो कोई नहीं कर सका, वो रोहित शर्मा कर पाएंगे? कल से सीरीज शुरू
AajTak
भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलना है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच कल (26 दिसंबर) से सेंचुरियन खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. मगर इससे पहले भारतीय फैन्स के लिए एक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं.
India vs South Africa Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है और उसने यहां अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने सबसे पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली है. इसके बाद केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया है.
अब भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलना है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच कल (26 दिसंबर) से सेंचुरियन खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
अफ्रीका के खिलाफ बेहद खराब है टीम का रिकॉर्ड
मगर इससे पहले भारतीय फैन्स के लिए एक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. दरअसल, भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन उसने अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती है. इस दौरान सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सौरव गांगुली जैसे धुरंधर प्लेयर और कप्तान रहे हैं. मगर कोई भी अफ्रीका में सीरीज जीतकर इतिहास नहीं रच सका.
हालांकि इस बार रोहित शर्मा के पास यह इतिहास रचने का मौका है. भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में कुल 8 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलीं. इसमें से 7 हारे और 1 ड्रॉ रही थी. हालांकि ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल 15 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गईं. इसमें से भारत ने सिर्फ 4 जीती और 8 हारी हैं. 3 ड्रॉ रहीं.
साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












