
India vs SA, 3rd ODI, Cape Town Record: वनडे में दक्षिण अफ्रीका का किला है केपटाउन? भेद पाएगी टीम इंडिया?
AajTak
पार्ल में हुए पहले दो वनडे मुकाबलों में हार के बाद क्लीन स्वीप से बचने के लिए टीम इंडिया को केपटाउन में उतरना है. तीसरा वनडे रविवार 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. टीम इंडिया को साल 2022 में अपनी पहली जीत का भी इंतजार है.
पार्ल में हुए पहले दो वनडे मुकाबलों में हार के बाद क्लीन स्वीप से बचने के लिए टीम इंडिया को केपटाउन में उतरना है. तीसरा वनडे रविवार 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. टीम इंडिया को साल 2022 में अपनी पहली जीत का भी इंतजार है. टीम ने इस साल अभी तक अपने सभी इंटरनेशनल मुकाबले हारे हैं. वहीं युवा दक्षिण अफ्रीकी टीम के हौसले टीम इंडिया पर लगाचार जीत से काफी बुलंद होंगे. टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












