
India vs SA: 'टीम मैनेजमेंट से साफ-साफ बात जरूरी', ईशांत को लेकर शॉन पोलॉक का बड़ा बयान
AajTak
भारत के लिए 105 टेस्ट खेल चुके ईशांत शर्मा को लेकर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक ने एक बड़ा बयान दे दिया है. पोलॉक ने कहा है कि ईशांत के करियर के इस वक्त आपको उन्हें उनके नहीं खेलने का सही कारण देना होगा.
जोहानिसबर्ग में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उनको केपटान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. टीम मैनेजमेंट ने सिराज की जगह ईशांत की बजाय उमेश यादव को तरजीह दी. विराट और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद ईशांत शर्मा के आगे आने वाले करियर को लेकर भी कुछ सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक ने भी विराट के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












