
India vs Pakistan: जब पाकिस्तान में ऐलान हुआ था, 'भारत की प्रधानमंत्री को गोली लगी है, मैच रद्द किया जाता है'
AajTak
31 अक्टूबर 1984 के दिन भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर सियालकोट में वन-डे मैच खेल रही थी. इससे पहले दो टेस्ट ड्रॉ हुए थे और पहला वन-डे इंडिया हार चुका था. सियालकोट मैच में भारतीय पारी हो चुकी थी, तभी टीम इंडिया को पता चला कि प्रधानमंत्री इंडिया गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है...
31 अक्टूबर 1984. सियालकोट में इंडिया बनाम पाकिस्तान. दूसरा वन-डे मैच. इससे पहले दो टेस्ट ड्रॉ हुए थे और पहला वन-डे इंडिया हार चुका था. सियालकोट के क्रिकेट मैदान के आस-पास कोई भी होटल मौजूद नहीं होता था. टीमों को लाहौर से 2 घंटे की ड्राइव के बाद सियालकोट पहुंचना पड़ता था. इसके लिए मैच की सुबह 4 बजे खिलाड़ी जागते थे, साढ़े-5 तक उन्हें लाहौर से निकलना पड़ता था. मैच के बाद थकान से भरे खिलाड़ी एक बार फिर 2 घंटे की ऊबड़-खाबड़ राइड लेकर लाहौर पहुंचते थे. सुनील गावस्कर की ये भारतीय टीम इस लिहाज़ से काफ़ी किस्मती थी क्यूंकि सियालकोट में कुछ ही वक़्त पहले एक होटल बन खड़ा हुआ था.
मैच शुरू हुआ और इंडिया ने टूर की अपनी सबसे अच्छी परफॉरमेंस शुरू की. हांलाकि पहले दो विकेट्स बहुत ही जल्दी गिर गए लेकिन फिर संदीप पाटिल और कर्नल यानी दिलीप वेंगसरकर ने शानदार बैटिंग शुरू की. दोनों ने 143 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के दौरान ही स्टेडियम में एक फ़ोन बजा. फ़ोन ज़्यादा होते नहीं थे उस वक़्त और उस नए नए विकसित सियालकोट में बहुत ही कम थे. लेकिन चूंकि सियालकोट के डिप्टी कमिश्नर इस्माइल कुरैशी वहां मौजूद थे इसलिए स्टेडियम में एक फ़ोन इनस्टॉल करवाया गया था. जब फ़ोन कॉल ख़त्म हुई तो कुरैशी की फूंक सरक चुकी थी. उन्हें बताया गया – “भारत की प्रधानमंत्री इंडिया गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. पाकिस्तान के प्रेसिडेंट जनरल ज़िया उल हक़ ने मैच को तुरंत ही निरस्त कर देने का ऑर्डर दिया है.”
इस्माइल कुरैशी सियालकोट के डिप्टी कमिश्नर ज़रूर थे लेकिन मैदान में 25 हज़ार दर्शक बैठे हुए थे जो हर गेंद पर तालियां पीट रहे थे. उन सभी ने मैच देखने के पैसे दिए थे. उनसे ऐसे ही नहीं कहा जा सकता था कि सभी आपने घर जाइए, ये मैच आगे नहीं खेला जाएगा. लेकिन ज़िया उल हक़ की बात न मानना भी महंगा ही साबित होने वाला था. ऐसे में उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा, एक सोफ़े में बैठे और सोचने लगे. बाहर मैच चलता रहा. सियालकोट के स्टेडियम में बड़ी वाली लाइट्स नहीं थीं. ठंड के दिन थे इसलिए दिन छोटे होते थे. वन-डे मैच पूरा हो जाए, इसके लिए मैच को 50 की बजाय 40 ओवर का रखा जाता था. इंडिया के 40 ओवर ख़त्म हुए और 210 रन बने. लंच शुरू हो गया था. वेंगसरकर बिना आउट हुए, 102 गेंदों पर 94 रन बनाकर वापस लौट चुके थे.
इस्माइल कुरैशी को यही सही टाइम लगा. उन्होंने जाकर सुनील गावस्कर और उस वक़्त के टीम मैनेजर राज सिंह डूंगरपुर को सारी बात बताई. सुनील गावस्कर शॉक में चले गए. उनके मुंह से कुछ भी नहीं निकल पाया. इससे पहले की कुरैशी उन्हें बताते कि मैच बंद करने का आदेश दिया गया है, उन्होंने कहा कि वो अपनी टीम को लेकर भारत जाना चाहते हैं. सबसे अंत में रवि शास्त्री और वेंगसरकर को मालूम पड़ा क्यूंकि वो बैटिंग से आने के बाद चेंज करने के लिए चले गए. दोनों के दोनों रोने लगे. वेंगसरकर ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन इनिंग्स खेली थी और कुछ ही मिनटों में उन्हें देश की प्रधानमंत्री की हत्या की खबर मिली थी.
जब ये सभी बातें हो रही थीं, खिलाड़ियों और जर्नलिस्ट्स को बाहर ले जाने के लिए स्टेडियम के बाहर गाड़ियां लग चुकी थीं. सामन उनमें लादा जाने लगा.
कुरैशी के सामने अब और भी बड़ी समस्या थी – 25,000 सियालकोट वालों को घर भेजना था. मैदान में दंगा विरोधी पुलिस स्टैंड-बाय पर मौजूद थी. इस्माइल कुरैशी ने अनाउंस किया – “भारत की प्रधानमंत्री को गोली लगी है. मैच कैंसिल किया जा रहा है.”

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










