
India vs New Zealand, World Cup: हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार चोटिल... ईशान किशन भी होंगे बाहर? आज कैसे रोकेंगे न्यूजीलैंड का विजय रथ
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना 5वां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मैच धर्मशाला में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इस वर्ल्ड कप में अब तक भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपना कोई मैच नहीं हारी हैं. दोनों विजय रथ पर सवार हैं. पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड पहले और भारत दूसरे नंबर पर है...
India vs New Zealand Playing-11, World Cup 2023: भारतीय टीम आज (22 अक्टूबर) वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पांचवां मैच खेलने के लिए उतरेगी. यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में अब तक भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपना कोई मैच नहीं हारी हैं. दोनों विजय रथ पर सवार हैं. ऐसे में देखना होगा कि आज किसका विजय रथ रुकता है. जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वह 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंचेगी और सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी.
मगर इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. पिछले यानी बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे, जो यह मैच नहीं खेलेंगे. पंड्या की जगह प्लेइंग-11 में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
सूर्या और ईशान ने बढ़ाई भारतीय टीम की मुश्किलें
इसी बीच खबर आई कि प्रैक्टिस के दौरान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हो गए हैं. जबकि ईशान कि मधुमक्खी ने डंक मार दिया है. इन दोनों खबरों ने भारतीय टीम को दोहरा झटका दिया है. यदि सूर्या और ईशान भी आज के मैच के लिए फिट नहीं होते हैं, तो रोहित का सिरदर्द बढ़ जाएगा, क्योंकि 15 सदस्यीय टीम में फिर कोई बल्लेबाज ही नहीं बचेगा, जो पंड्या की जगह टीम में शामिल हो.
मगर खबर आ रही है कि सूर्या या ईशान में से जो भी बेहतर तरीके से फिट होगा, उसे इस मैच में जगह मिल सकती है. यदि दोनों ही नहीं खेल पाते हैं, तो फिर स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जाएगा. ऐसे में रोहित के लिए परफेक्ट प्लेइंग-11 तलाशना बेहद मुश्किल रहेगा.













