
India vs England, Yashasvi Jaiswal: 'बैजबॉल' का जवाब बने जायसवाल... एंडरसन हों या वुड सब हुए पस्त, लगाया रनों का अंबार
AajTak
भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यशस्वी ने अब तक छह पारियों में 545 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल रहे. यशस्वी जायसवाल मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
India vs England Test Series,Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपनी धांसू बल्लेबाजी से समां बांधा हुआ है. यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी इस युवा बल्लेबाज अपनी लय बरकरार रखते हुए दूसरी पारी में 214 रन बना डाले.
यशस्वी का स्ट्राइक रेट लाजवाब
22 साल के यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट सीरीज में अब तक छह पारियों में 109 की औसत से 545 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइक-रेट 81.1 और औसत 109 का रहा. यशस्वी का स्ट्राइक-रेट तो ओली पोप (65.66), जो रूट (49.94), जैक काउली (67.06) और बेन स्टोक्स (57.22) जैसे इंग्लिश बल्लेबाजों से बेहतर रहा है. यशस्वी ने मौजूदा सीरीज में 50 चौके और 22 छक्के लगाए हैं. यानी 332 रन तो उन्होंने चौके-छक्के से बनाए हैं.
Smiles all around here in Rajkot 😃👌#TeamIndia win the 3rd Test by 434 runs and take a 2⃣-1⃣ lead in the Test series 👏👏 Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/C5QeI757QN
545 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. यशस्वी के बाद सबसे ज्यादा रन इंग्लिश ओपनर बेन डकेट (288) ने बनाए हैं. कहने का अर्थ यह है कि यशस्वी के अलावा कोई भी बल्लेबाज अब तक इस सीरीज में 300 रन भी नहीं बना सका है.
एंडरसन को दिन में दिखाए तारे













