
India vs Bangladesh Test: बांग्लादेश को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से तमीम इकबाल बाहर, ये खिलाड़ी शामिल
AajTak
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज होना है. पहला मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा. इससे पहले ही बांग्लादेश टीम को एक बड़ा झटका लगा है. अब तक ग्रोइन चोट से ठीक नहीं हुए स्टार ओपनर तमीम इकबाल पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं...
India vs Bangladesh Test: बांग्लादेश टीम को अपने ही घर में भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलना है. पहला मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा. मगर उससे पहले ही बांग्लादेश टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ओपनर तमीम इकबाल चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
तमीम की जगह पहले टेस्ट के लिए स्टार बल्लेबाज जाकिर हसन को टीम में शामिल किया. जाकिर को पहली बार टीम में जगह मिली है. हसन को टीम में शामिल करने का फैसला अनुभवी तमीम इकबाल के ‘ग्रोइन’ चोट से नहीं उबर पाने के कारण किया है.
बांग्लादेश बोर्ड ने दी तमीम के बाहर होने की जानकारी
हसन को भारत ए के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था और वह प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी थे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने तमीम के बाहर होने और जाकिर को शामिल करने की जानकारी दी.
अबेदिन ने क्रिकबज से कहा, 'हमारे फिजियो ने कहा कि वह (तमीम) पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. लेकिन हम दूसरे टेस्ट के लिए उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए हमने शुरुआती टेस्ट के लिए ही टीम की घोषणा की है.' तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद फिटनेस मुद्दों के कारण भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
मगर तस्कीन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बांग्लादेश ने पहले दो मैच जीतकर वनडे सीरीज जीत ली है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी. दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











