
India Tour of South Africa: विवादों के बीच साउथ अफ्रीका रवाना हुई टीम इंडिया, प्लेन में ऐसे नजर आए खिलाड़ी
AajTak
टीम इंडिया गुरुवार को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है. यहां टीम को सबसे पहले तीन टेस्ट की सीरीज खेलना है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी...
भारतीय टीम अपने नए मिशन के लिए उड़ान भर चुकी है. टीम गुरुवार (16 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है. यहां टीम इंडिया को सबसे पहले तीन टेस्ट की सीरीज खेलना है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ही रहेंगे, जबकि वनडे में रोहित शर्मा को कमान सौंप दी गई है.
भारतीय टीम 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जब साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी तो कोहली की कप्तानी में विदेशों में अपने हाल के प्रभावशाली रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी. टीम इंडिया अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल तीन टीमें - इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टीम ही साउथ अफ्रीका को उसके घर में हरा सकी हैं. भारत ने साउथ अफ्रीका में 20 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से टीम केवल तीन में जीत दर्ज कर सकी है और 2018 के अंतिम दौरे पर उन्होंने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन फिर भी सीरीज 1-2 से हार गए थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












