
India team for Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम, आज होगा ऐलान, चोट के बाद सीधे उतरेंगे ये 2 दिग्गज
AajTak
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होगा. जबकि फाइनल 17 सितंबर को होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद नेपाल ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. अब BCCI भी आज (21 अगस्त) को अपनी टीम का ऐलान करेगा...
India team for Asia Cup 2023: भारतीय टीम को अब सीधे एशिया कप और फिर उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मगर इससे पहले एशिया कप 2023 में खेलना है. एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होगा. पहला मैच ही नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. जबकि फाइनल 17 सितंबर को होगा.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद नेपाल ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी आज (21 अगस्त) अपनी टीम का ऐलान करेगा. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने वाली है. मगर दो स्टार प्लेयर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के बाद सीधे एशिया कप खेलते नजर आ सकते हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच 2 सितंबर को
इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर एशिया कप होना है. एशिया कप के मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी.
इसके बाद भारतीय दूसरा ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को खेलेगी. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप-ए में हैं. यदि भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेलेगी. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हो रहा है. ऐसे में इतने मैच खेलना वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम के लिए अच्छा ही होगा.
एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












