
IND-W vs ENG-W 2nd T20: टी20 सीरीज गंवाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का छलका दर्द, इन पर फोड़ा ठीकरा
AajTak
वूमेन्स टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारत ने टी20 सीरीज को गंवा दिया है. दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज गंवा दी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को इंग्लैंड ने चार विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. पहले टी20 मैच में भी इंग्लैंड ने 38 रनों से जीत हासिल की थी. दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर (रविवार) को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
हार के बाद छलका हरमनप्रीत कौर का दर्द
इस दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और पूरी टीम 16.2 ओवर्स में 80 रनों पर सिमट गई थी. टी20 सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश दिखीं. हरमनप्रीत कौर ने करारी हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा.
A good fightback from #TeamIndia, but it was England who won the 2nd T20I. India will aim to bounce back in the third T20I 👍👍 Scorecard ▶️ https://t.co/ioHH8Ujek4#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9Qt3g59oP8
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 'हम हमेशा सकारात्मक रवैए के साथ खेलना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी कुछ बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाईं. इसके अलावा इंग्लैंड ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने हमें खुलकर नहीं खेलने दिया. अगर हमने 30-40 रन और बनाए होते तो इससे बड़ा अंतर पैदा होता. मुझे अपनी टीम पर गर्व है, हमने आखिर तक हार नहीं मानी.'
इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने कहा कि उनकी टीम क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी. हीदर ने कहा, 'हमारे सलामी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था और रेणुका सिंह ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, हमारा लक्ष्य पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बनाना और विकेट नहीं गंवाना था. हमें इसके बाद टेस्ट मैच खेलना है और उससे पहले हम इस श्रृंखला को 3-0 से जीतना चाहते हैं.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










