
IND vs SL 2nd Test Day 1 Reprt: पहले ही दिन गिरे 16 विकेट, श्रेयस अय्यर और बॉलर्स के दम पर टीम इंडिया मजबूत
AajTak
बेंगलुरु में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. दोनों टीमों ने पहले दिन कुल 16 विकेट झटके.
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का दूसरा टेस्ट काफी रोमांचक होने के संकेत मिल रहे हैं. बेंगलुरु में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन विकेट ने बल्लेबाजों को काफी छकाया जिसकी वजह से मुकाबले के बेहद करीबी होने की उम्मीद है. हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम मजबूत हालात में पहुंच गई है. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने श्रीलंका के 6 विकेट झटक लिए हैं.
इस विकेट पर 252 रनों ने भी बनाया दबाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, हालांकि विकेट की असमान्य उछाल की वजह से भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने संघर्ष करना पड़ा. श्रेयस अय्यर ने अपने काउंटर अटैक से भारतीय पारी को संभाला और उनकी 92 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया 252 रनों तक पहुंच पाई. इस विकेट पर भारतीय टीम का यह स्कोर श्रीलंका पर दबाव बनाने के लिए काफी था.
पिंक बॉल और बेंगलुरु की कंडीशन के साथ विकेट की असामान्य उछाल ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नही दिया, श्रेयस अय्यर के अलावा कोई और बल्लेबाज 40 रन के पार नहीं पहुंच पाया. कप्तान रोहित शर्मा 15, विराट कोहली 23 और ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए.
पहले दिन इस विकेट पर 16 विकेट गिरे, जिसमें से 10 भारत और 6 श्रीलंका के रहे. श्रीलका की तरफ से लसिथ एम्बुल्डेनिया और जयाविक्रमा ने 3-3 विकेट हासिल किए. श्रीलंकाई बल्लेबाज भी भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्षरत दिखे.
तेज गेंदबाजों ने भी निकाले विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










