
IND vs SL: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के नहीं चुने जाने से दुखी ये पूर्व क्रिकेटर
AajTak
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से अपने टेस्ट कैंपेन का आगाज करेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने कुछ कड़े फैसले भी लिए हैं. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम से 4 सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता कटा है.
श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों की बजाय युवा टीम को मौका दिया गया है. इस टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं दी गई है. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उनके लिए रास्ते अभी बंद नहीं किए हैं, लेकिन यहां से इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी काफी मुश्किल दिख रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












