
IND vs SA T20 Series: अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में होंगे ये बदलाव!
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है. इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत बल्ले से शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज (19 जून) बेंगलुरु में खेला जाना है. इस मैच की विजेता टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी. गौरतलब है कि पहले दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल की थी. लेकिन ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शानदार कमबैक करते हुए अगले दो मुकाबले जीत लिए.
मुकाबले में सबकी नजरें कप्तान ऋषभ पंत पर रहेंगी जो अबतक बल्ले से कोई कमालन नहीं कर पाए हैं. पंत सभी चारों मुकाबलों में खराब शॉट खेलकर आउट हुए हैं. वैसे भी पंत पर अच्छी बैटिंग करने का मनोवैज्ञानिक दबाव होगा क्योंकि दिनेश कार्तिक शानदार खेल दिखा रहे हैं. कार्तिक आयरलैंड में विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभालेंगे और शानदार फॉर्म के चलते टी20 विश्व कप में उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका सौंप दी जाए तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.
प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं
सीरीज का अहम मैच होने के चलते भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना ना के बराबर है. ईशान किशन ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया है और उन्होंने मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन स्कोर किए हैं. उनके साथी ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. श्रेयस अय्यर की फॉर्म भी चिंता का विषय है,जो अबतक मौकों को भुनाने में नाकाम रहे हैं. अच्छी बात यह है कि हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक ने फिनिशर का रोल बखूबी निभाया है.
भुवी-आवेश शानदार फॉर्म में
गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार को नई गेंद से स्विंग मिल रही है. वहीं आवेश खान अच्छे बाउंसर डाल रहे हैं और उन्होंने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. तीसरे तेज गेंदबाज हर्षल भी अहम मौकों पर विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. स्पिनर्स का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है. अक्षर पटेल गेंदों में विविधता नहीं ला सके हैं, वहीं चहल पहले दो मैचों में पूरी तरह टच से बाहर थे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










