
Ind vs SA Cape Town: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुआ केपटाउन का मैदान, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
AajTak
केपटाउन टेस्ट मैच में 107 ओवरों में ही नतीजा निकल गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते दिखे. पहली बार किसी टेस्ट मैच का नतीजा इतनी कम गेंदों में निकला. यानी इतिहास का यह सबसे छोटा टेस्ट मैच साबित हुआ.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत हासिल हुई. मुकाबले के दूसरे दिन (4 जनवरी) भारत को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 12 ओवरों में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी कर ली है. गौरतलब है कि भारत को सेंचुरियन टेस्ट में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
केपटाउन टेस्ट मैच में सिर्फ 642 गेंदों का (107 ओवरों) खेल हुआ. जीतने वाली स्थिति में यह सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा. यानी 107 ओवरों में ही दोनों टीमों की दो पारी खेल ली गई. किसी नतीजा निकले टेस्ट में पहली बार इतनी कम गेंदों का खेल हुआ. इससे पहले साल 1932 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का नतीजा 656 गेंदों में निकल आया था.
A pitch that favoured the bowlers saw #TeamIndia make it difficult for #SouthAfrica batters! Here are the fall of wickets. Relive the 🔥 spells & cherish this big win for 🇮🇳#SAvIND #Cricket pic.twitter.com/q60Q98dlpa
सबसे कम गेंदों में पूरा हुआ टेस्ट मैच (फेंकी गईं गेंदों के अनुसार) 642 गेंदें- साउथ अफ्रीका vs भारत, केप टाउन, 2024 656 गेंदें- ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, मेलबर्न, 1932 672 गेंदें- वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935 788 गेंदें- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888 792 गेंदें- इंग्लैंडvs ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 188
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने महज 55 रन बनाए. मोहम्मद सिराज ने महज 9 ओवर्स में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. यह सिराज की टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही. मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलताएं मिलीं. अफ्रीकी टीम की ओर से केवल दो खिलाड़ी डेविड बेडिंघम (12) और काइल वेरिन (15) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.
जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी भी कुछ खास नहीं रही और उसने सिर्फ 153 रन बनाए. भारत के आखिरी छह विकेट तो 11 गेंद में गिर गए. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा (39), शुभमन गिल (36), विराट कोहली (46) ने संभलकर बल्लेबाजी की. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर को तीन-तीन विकेट मिले. पहले दिन के खेल में कुल 23 विकेट गिरे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.









