
Ind Vs Sa, 3rd ODI: पवेलियन लौटते डि कॉक की बुमराह-राहुल ने थपथपाई पीठ, ट्विटर पर हो रही तारीफ
AajTak
टीम इंडिया की बॉलिंग इस बार कुछ हदतक रंग में दिखी, इसके बावजूद डि कॉक ने कमाल किया. जब साउथ अफ्रीकी ओपनर आउट हुए तो भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान ने कुछ ऐसा किया, जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की.
Ind Vs Sa, 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक ने शानदार शतक जड़ा. टीम इंडिया की बॉलिंग इस बार कुछ हदतक रंग में दिखी, इसके बावजूद डि कॉक ने कमाल किया. जब साउथ अफ्रीकी ओपनर आउट हुए तो भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान ने कुछ ऐसा किया, जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की. क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ रविवार को 124 रनों की पारी खेली, 36वें ओवर में डि कॉक को जसप्रीत बुमराह ने कैच आउट करवाया. जब डि कॉक वापस पवेलियन की तरफ जा रहे थे, उस वक्त कप्तान केएल राहुल ने उन्हें फिस्ट पंप किया और शानदार पारी के लिए बधाई दी. इसके अलावा टीम इंडिया के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भी डि कॉक की पीठ थपथपाई. Watch this video of KL Rahul & Jasprit Bumrah when they appreciated Quinton de kock 👏❤️https://t.co/wqo0gQZJaK ❤️ pic.twitter.com/DkrvtnmJgz Gentlemen’s Game indeed

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










