
Ind Vs SA 3rd ODI: कुलदीप यादव की फिरकी ने साउथ अफ्रीका को घुमाया, 99 पर आउट होकर बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
AajTak
दिल्ली वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम द्वारा शर्मनाक प्रदर्शन किया गया. टीम इंडिया के सामने अफ्रीका सिर्फ 99 रन के स्कोर पर ढेर हो गई और भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना सबसे कम स्कोर दर्ज किया. टीम इंडिया के लिए इस मैच में कुलदीप यादव ने कमाल की बॉलिंग की.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बॉलिंग की और साउथ अफ्रीकी टीम की हालत खराब कर दी. साउथ अफ्रीका इस वनडे में सिर्फ 99 ही रन बना पाई, यह साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है. कुलदीप यादव की फिरकी ने घुमाया दिल्ली के इस मैदान पर असली जलवा बिखेरा कुलदीप यादव ने, पिच की नमी का उन्होंने जमकर फायदा उठाया. कुलदीप यादव ने सिर्फ 4.1 ओवर के स्पेल में 4 विकेट झटक लिए और अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. 4.1 ओवर में कुलदीप यादव ने 18 रन दिए, 4 विकेट लिए. इसमें कुलदीप यादव ने एक मेडन ओवर फेंका, जबकि कुल 15 डॉट बॉल डाली.
4⃣.1⃣ Overs 1⃣ Maiden 1⃣8⃣ Runs 4⃣ Wickets Sit back & relive @imkuldeep18's bowling brilliance 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvSA | @mastercardindia https://t.co/rid4SwNkKL
साउथ अफ्रीका का शर्मनाक रिकॉर्ड अगर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करें तो वनडे क्रिकेट में उसका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. साउथ अफ्रीका सिर्फ 99 ही रन बना पाई, इससे पहले भारत के खिलाफ उसका सबसे कम स्कोर 117 का था, जो साल 1999 में नैरोबी में आया था. अगर साउथ अफ्रीका के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यह उसका वनडे क्रिकेट में चौथा सबसे कम स्कोर है. साउथ अफ्रीका का वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 69 का है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1993 में आया था. वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका सबसे कम स्कोर • 69 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1993 • 83 रन बनाम इंग्लैंड, 2008 • 83 रन बनाम इंग्लैंड, 2022 • 99 रन बनाम भारत, 2022 भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर (वनडे) • बांग्लादेश- 58 रन (2014) • जिम्बाब्वे- 65 रन (2005) • बांग्लादेश- 76 रन (2003)फेल साबित हुई अफ्रीका की बल्लेबाजी अगर दिल्ली वनडे की बात करें तो टीम इंडिया के कमाल के आगे साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी फेल साबित हुई. साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए, जिसमें जानेमन मलान के 15 रन, हेनरिक क्लासेन के 34 रन, मार्को येनसन के 14 रन शामिल हैं. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4, वाशिंगटन सुंदर-मोहम्मद सिराज और शहबाज़ अहमद को दो-दो विकेट मिले. जवाब में भारत ने सात विकेट से मैच जीत लिया.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











