
Ind Vs Sa 2nd T20 Rain Forecast: बारिश बिगाड़ेगी भारत-अफ्रीका टी-20 का मज़ा! देखें गुवाहाटी में कैसा है मौसम
AajTak
Ind Vs Sa 2nd T20 Weather Report: गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच होना है, लेकिन यहां पर बारिश का साया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर शाम को बारिश हो सकती है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा या नहीं, इसपर फैन्स की नज़रें टिकी हुई हैं.
Ind Vs Sa 2nd T20 Weather Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच खेला जाना है. गुवाहाटी में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. भारत अभी इस सीरीज़ में 1-0 से आगे है और दूसरे मैच में जीत हासिल कर नज़र अब सीरीज़ को भी अपने नाम करने पर है. लेकिन फैन्स के लिए बुरी खबर है कि इस मैच पर बारिश का साया है. ऐसे में संभावना है कि बारिश मैच का मज़ा किरकिरा कर दे.कैसा है गुवाहाटी का मौसम? फैन्स के लिए गुवाहाटी का मौसम कुछ अच्छी खबर नहीं ला रहा है. Weather.Com के मुताबिक, गुवाहाटी में शाम 5 बजे तक मौसम सही रहेगा, लेकिन इसके बाद बादल छाना शुरू हो जाएंगे. यहां शाम 7 बजे के आसपास बारिश का अनुमान है और इसी वक्त मैच भी शुरू होना है. शाम के बाद बारिश की संभावना 80 फीसदी तक है, जो देर रात तक बढ़ जाएगी. ऐसे में हमें देखने को मिल सकता है कि गुवाहाटी में मौसम की वजह से मैच रद्द हो या फिर कम ओवर का मुकाबला खेला जाए. जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में हमें देखने को मिला था.
सीरीज़ में आगे चल रही है टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज़ में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. पहला मैच तिरुवनन्तपुरम में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 106 के स्कोर पर रोक लिया था, जवाब में सिर्फ दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल भी कर लिया था. टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की स्क्वॉड टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन और ए. फेलुक्वायो.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










