
Ind Vs Sa: ‘रोहित-कोहली नहीं लेकिन…’, भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले बोले अफ्रीकी कप्तान
AajTak
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ शुरू होने से पहले अफ्रीकी कप्तान का बयान आया है. तेंबा बावुमा का कहना है कि हम टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार हैं, साथ ही उन्होंने रोहित-कोहली के ना होने पर भी बयान दिया है.
भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. साउथ अफ्रीका की टीम नई दिल्ली पहुंच गई है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इस बीच अफ्रीकी टीम के कप्तान तेंबा बावुमा ने टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा के ना होने पर बयान दिया है. तेंबा बावुमा का कहना है कि हमें पता है कि यह एक नई टीम है, कई लोगों ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया है. हमारे लिए ये अलग नहीं होगा, हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं कि हमें टीम इंडिया की बी टीम से मुकाबला करना है. बावुमा ने कहा कि भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए अब पूरी तरह से मोटिवेटेड हैं.
अफ्रीकी कप्तान बोले कि भले ही विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं हैं, लेकिन विरोधी टीम में भारतीय स्पिरिट तो होगी ही. टीम इंडिया की यही असली ताकत भी रही है. बावुमा ने अपनी टीम को लेकर कहा कि हम चाहेंगे हमारा टॉप ऑर्डर थोड़ा बेहतर हो ताकि हमें अच्छी शुरुआत मिल सके.
आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 9 जून से होना है, पहला मैच नई दिल्ली में खेला जाएगा. उसके अलावा चार अन्य मैच 12, 14, 17 और 19 जून को खेले जाएंगे.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










