
Ind Vs SA: रोहित की ODI टीम में किसकी एंट्री, कौन होगा बाहर? इन खिलाड़ियों ने ठोका दावा
AajTak
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जल्द ही वनडे टीम का ऐलान हो सकता है. विजय हजारे ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, ऐसे में वनडे टीम में कई ऐसे नामों की दस्तक हो सकती है.
Vijay Hazare Trophy: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है, लेकिन वनडे टीम का ऐलान होना बाकी है. इस अनाउंसमेंट से पहले इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है, जहां कई युवा सितारों का शानदार प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में वनडे टीम के लिए कई युवा खिलाड़ियों ने दस्तक दे दी है, इनमें ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर जैसे नाम शामिल हैं जबकि शिखर धवन की बुरी फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय बन गई है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












