
Ind vs Pak World Cup 2023: भारत vs पाकिस्तान वर्ल्ड मैच अब इस नई तारीख को होगा, नवरात्रि के कारण हुआ ऐसा...
AajTak
Ind Vs Pak World cup 2023 Match Update: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच 15 अक्टूबर 2023 को प्रस्तावित है, अब इस अहम मैच की तारीख बदल सकती है. दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने इस मैच को लेकर BCCI को अलर्ट जारी किया है. वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा.
India vs Pakistan World Cup Match Update: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तारीख बदली जा सकती है. दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को नवरात्रि उत्सव में तारीख बदलने के लिए सचेत किया है. एक सूत्र ने कहा, एजेंसियों ने हमें इस बारे में बताया है और हम चर्चा कर रहे हैं, जल्द ही फैसला लेंगे.
आईसीसी ने इस मैच को नवरात्रि के पहले दिन निर्धारित किया था. इस दिन पूरे गुजरात में गरबा मनाया जाता है. सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई को मैच के शेड्यूल को लेकर पुनर्विचार करने की सलाह दी गई है. अगर मैच की तारीखें बदलती हैं तो तमाम फैन्स को झटका लगेगा, जिन्होंने पहले से ही यात्रा की योजना बनाई है, कई लोगों ने क्रिकेट मैच के टिकट पहले से ही बुक किए हैं. मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है कि अब भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को हो सकता है.
सूत्र ने कहा, यह आसान काम नहीं है, किसी भी मैच के पीछे बहुत सी चीजें शामिल होती हैं. इसलिए हर चीज का ध्यान रखना होगा. इस बारे में अंतिम चर्चा कर ही प्रतिक्रिया दी सकेगी.अगर जरूरत पड़ी तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तारीख बदलने की स्थिति आने पर ऐसा किया जाएगा.
भारत पहली बार क्रिकेट इतिहास में पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना तय है.
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वलिफायर 1 टीम के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट का आगाज इसी मैदान पर 5 अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा.पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












