
IND Vs PAK Asia Cup: टीम इंडिया के लिए अनलकी रह चुका रिजर्व डे, चार साल पहले टूट गया था बड़ा सपना
AajTak
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला अब रिजर्व डे में पूरा होगा. भारत ने आखिरी बार 2019 के विश्व कप के दौरान रिजर्व डे पर कोई वनडे मैच खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ उस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हार झेलनी पड़ी थी.
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-चार स्टेज का मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे (11 सितंबर) में चला गया है. 10 सितंबर को भारतीय पारी में 24.1 ओवरों का ही खेल हुआ था, जिसके बाद बारिश आई. मूसलाधार बारिश के बाद फिर से खेल शुरू नहीं हो पाया. खेल रोके जाने तक भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे.
मैच अब आज (11 सितंबर) दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा. यानी भारत 147 रनों के स्कोर से आगे अपनी पारी को बढ़ाएगा. विराट कोहली और केएल राहुल क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि रिजर्व डे में भी मैच पूरा हो पाएगा नहीं, इसे लेकर सस्पेंस है. Accuweather के मुताबिक आज कोलंबो में बारिश की आशंका 99 प्रतिशत है.
UPDATE - Play has been called off due to persistent rains 🌧️ See you tomorrow (reserve day) at 3 PM IST! Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/7thgTaGgYf
...जब रिजर्व डे में टूटा था टीम इंडिया का सपना
भारतीय फैन्स के साथ रिजर्व डे को लेकर अच्छी यादें नहीं जुड़ी हुई हैं. भारत ने आखिरी बार 2019 के विश्व कप के दौरान रिजर्व डे पर कोई वनडे मैच खेला था. उस सेमीफाइनल मुकाबले में जब न्यूजीलैंड टीम बैटिंग कर रही थी तो पारी के 47वें ओवर बारिश आ गई जिसके बाद निर्धारित तिथि को मुकाबला आगे नहीं बढ़ पाया था.
फिर रिजर्व डे में न्यूजीलैंड ने बाकी गेंदें खेली और वह 239/8 रन बनाने में कामयाब रहा. जवाब में भारतीय टीम 221 रनों पर पैक हो गई और उसे 18 रनों से मैच गंवाना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया और उसका तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर का यह भी आखिरी मैच साबित हुआ.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











