
IND Vs PAK Asia Cup: टीम इंडिया के लिए अनलकी रह चुका रिजर्व डे, चार साल पहले टूट गया था बड़ा सपना
AajTak
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला अब रिजर्व डे में पूरा होगा. भारत ने आखिरी बार 2019 के विश्व कप के दौरान रिजर्व डे पर कोई वनडे मैच खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ उस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हार झेलनी पड़ी थी.
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-चार स्टेज का मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे (11 सितंबर) में चला गया है. 10 सितंबर को भारतीय पारी में 24.1 ओवरों का ही खेल हुआ था, जिसके बाद बारिश आई. मूसलाधार बारिश के बाद फिर से खेल शुरू नहीं हो पाया. खेल रोके जाने तक भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे.
मैच अब आज (11 सितंबर) दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा. यानी भारत 147 रनों के स्कोर से आगे अपनी पारी को बढ़ाएगा. विराट कोहली और केएल राहुल क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि रिजर्व डे में भी मैच पूरा हो पाएगा नहीं, इसे लेकर सस्पेंस है. Accuweather के मुताबिक आज कोलंबो में बारिश की आशंका 99 प्रतिशत है.
UPDATE - Play has been called off due to persistent rains 🌧️ See you tomorrow (reserve day) at 3 PM IST! Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/7thgTaGgYf
...जब रिजर्व डे में टूटा था टीम इंडिया का सपना
भारतीय फैन्स के साथ रिजर्व डे को लेकर अच्छी यादें नहीं जुड़ी हुई हैं. भारत ने आखिरी बार 2019 के विश्व कप के दौरान रिजर्व डे पर कोई वनडे मैच खेला था. उस सेमीफाइनल मुकाबले में जब न्यूजीलैंड टीम बैटिंग कर रही थी तो पारी के 47वें ओवर बारिश आ गई जिसके बाद निर्धारित तिथि को मुकाबला आगे नहीं बढ़ पाया था.
फिर रिजर्व डे में न्यूजीलैंड ने बाकी गेंदें खेली और वह 239/8 रन बनाने में कामयाब रहा. जवाब में भारतीय टीम 221 रनों पर पैक हो गई और उसे 18 रनों से मैच गंवाना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया और उसका तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर का यह भी आखिरी मैच साबित हुआ.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










