
IND vs NZ, World Cup 2023: टीम इंडिया के आंकड़े इतने आक्रामक... तो क्यों ना कीवियों से सेमीफाइनल जीते रोहित ब्रिगेड, हार की कोई वजह नहीं
AajTak
क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से है. रोहित ब्रिगेड की धाकड़ फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि भारत को सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस वर्ल्ड कप के कुछ आंकड़े भी भारतीय टीम के जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे हैं, वहीं केन विलियमसन के कंधों पर कीवी टीम की बागडोर है. जब दोनों टीमों के बीच ग्रुप-स्टेज में मुकाबला हुआ था तो मेजबान टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी.
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और उसने लगातार नौ मुकाबले जीते हैं. चाहे बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फील्डिंग... तीनों ही डिपार्टमेंट में भारतीय टीम बीस साबित हुई है. रोहित ब्रिगेड की धाकड़ फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि भारत को सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए. वैसे इस वर्ल्ड कप के कुछ आंकड़े भी भारतीय टीम के जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.
A repeat of the CWC 2019 semi-final 🔥 Who becomes the first team to secure a spot in the #CWC23 Final? 🤔#INDvNZ pic.twitter.com/fO2v9l1NlR
देखा जाए तो भारतीय गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 85 विकेट चटकाए हैं. इसमें 45 विकेट मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी ने मिलकर लिए हैं. भारतीय गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट (19.6) और स्ट्राइक रेट (26.2) भी बाकी टीमों के बॉलर्स की तुलना में काफी शानदार रहा है. सात मौकों पर भारत ने विपक्षी टीमों को ऑलआउट किया, जो टीम इंडिया के गेंदबाजों के दबदबे को दर्शाता है.
क्या होती है इकोनॉमी और स्ट्राइक रेट?
इकॉनमी रेट ये बताता है कि एक गेंदबाज एक ओवर में कितने रन खर्च करता है. यह रेट जितना कम हो उतना बेहतर है. उदाहरण के लिए कोई गेंदबाज 10 ओवर्स में 50 रन देता है तो उसकी इकोनॉमी रेट 5 की होगी. वहीं स्ट्राइक रेट ये बताता है कि कोई गेंदबाज कितनी गेंद फेंकने के बाद एक विकेट लेता है. उदाहरण के लिए यदि कोई गेंदबाज 100 गेंदों में 10 विकेट लेता है, तो उसका स्ट्राइक रेट 10 होगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










