
IND vs NZ, World Cup 2023: टीम इंडिया के आंकड़े इतने आक्रामक... तो क्यों ना कीवियों से सेमीफाइनल जीते रोहित ब्रिगेड, हार की कोई वजह नहीं
AajTak
क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से है. रोहित ब्रिगेड की धाकड़ फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि भारत को सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस वर्ल्ड कप के कुछ आंकड़े भी भारतीय टीम के जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे हैं, वहीं केन विलियमसन के कंधों पर कीवी टीम की बागडोर है. जब दोनों टीमों के बीच ग्रुप-स्टेज में मुकाबला हुआ था तो मेजबान टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी.
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और उसने लगातार नौ मुकाबले जीते हैं. चाहे बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फील्डिंग... तीनों ही डिपार्टमेंट में भारतीय टीम बीस साबित हुई है. रोहित ब्रिगेड की धाकड़ फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि भारत को सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए. वैसे इस वर्ल्ड कप के कुछ आंकड़े भी भारतीय टीम के जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.
A repeat of the CWC 2019 semi-final 🔥 Who becomes the first team to secure a spot in the #CWC23 Final? 🤔#INDvNZ pic.twitter.com/fO2v9l1NlR
देखा जाए तो भारतीय गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 85 विकेट चटकाए हैं. इसमें 45 विकेट मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी ने मिलकर लिए हैं. भारतीय गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट (19.6) और स्ट्राइक रेट (26.2) भी बाकी टीमों के बॉलर्स की तुलना में काफी शानदार रहा है. सात मौकों पर भारत ने विपक्षी टीमों को ऑलआउट किया, जो टीम इंडिया के गेंदबाजों के दबदबे को दर्शाता है.
क्या होती है इकोनॉमी और स्ट्राइक रेट?
इकॉनमी रेट ये बताता है कि एक गेंदबाज एक ओवर में कितने रन खर्च करता है. यह रेट जितना कम हो उतना बेहतर है. उदाहरण के लिए कोई गेंदबाज 10 ओवर्स में 50 रन देता है तो उसकी इकोनॉमी रेट 5 की होगी. वहीं स्ट्राइक रेट ये बताता है कि कोई गेंदबाज कितनी गेंद फेंकने के बाद एक विकेट लेता है. उदाहरण के लिए यदि कोई गेंदबाज 100 गेंदों में 10 विकेट लेता है, तो उसका स्ट्राइक रेट 10 होगा.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.







